Auto Expo 2023:  मारूति ने evx कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV को किया शोकेस | Maruti India

2023-01-11 2



#autoexpo #autoexpo2023 #marutiindia
ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत हो चुकी है। मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स को शोकेस किया है। मारुति की यह एसयूवी सिंगल चार्ज में 550 किमी की रेंज दे सकती है। चलिए जानते हैं इस कॉन्सेप्ट एसयूवी के अन्य फीचर्स के बारे में....सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा डिजाइन और विकसित, कॉन्सेप्ट ईवीएक्स एक ग्राउंड-अप ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आती है, जो भविष्य के ईवी की एक सीरीज का आगाज करेगी। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स में 60kWh बैटरी पैक की गई है, जो 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने स्विफ्ट का स्पोर्ट वर्जन भी पेश किया है स्वीफट के नये स्पोर्ट वर्जन में कंपनी ने काफी नए बदलाव किए है, नई स्विफ्ट काफी ज्यादा स्पोर्टि और आकर्षित लग रही है कंपनी ने इंटरनल और एक्सटरनल दोनो में काफी बदलाव किए है